नवी मुंबई में कई जगहों पर खंभों पर खुले तार लटके हुए हैं, छोटे-छोटे मीटर और डिप भी खुले में हैं, उन पर कोई ढक्कन नहीं है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई के कोपर खैरने सेक्टर 19 ए, में ओम साईं कृपा सोसाइटी के बाहर एक बिजली के खंभे पर लगे डीपी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ढीले बिजली के तारों के कारण क्षेत्र में कई बार हादसे घटित हो चुके हैं। जगह-जगह से कटे हुए तार, ढीले बिजली के तार, झूलती हुई बिजली लाइनों के कारण हर समय खतरा बना रहता है। बिजली पोलों की समस्या पिछले लंबे समय से बनी हुई है। ऐसे में अचानक इतना बड़ा धमाका होने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है। बच्चे बाहर खेलते रहते है और कुछ जगहों पर कार खड़ी कर दी जाती है इसलिए ऐसी घटनाओं से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना होती है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, नवी मुंबई में एक हादसा हो गया है, यहां खुले में बिखरे बिजली के तार के कारण धमाका हो गया इस हादसे में लोगों की बाल-बाल जान बची है। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुई। विदित हो कि, नवी मुंबई में कई जगहों पर इस तरह के खंभों पर खुले तार लटके हुए हैं, छोटे-छोटे मीटर और डिप भी खुले में लगे हैं।
Image Source : India TV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें