Home Top News मुंबई टू गोवा का सफर अब होगा आसान, कल से चलेगी वंदे...
PM मोदी शनिवार की सुबह गोवा टू मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे हैं। मीडिया की माने तो, PM मोदी वर्चुअली मडगांव रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह देश की 19वीं वंदे भारत ट्रेन है। मुंबई से चलने वाली यह चौथा हाई स्पीड ट्रेन है और महाराष्ट्र से चलने वाली यह पांचवी वंदे भारत एक्सप्रेस है। मंडगाव रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन के दौरान रेल मंत्री अश्विन वैष्णव व गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा अन्य कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई से गोवा का रेल सफर और आसान होने वाला है, क्योंकि 3 जून को मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन होने जा रहा है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को सुबह 11 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन की शुरुआत के साथ ही भारत में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 19 हो जाएगी। खास बात है कि यह सेमी हाई-स्पीड मुंबई और गोवा के बीच ट्रैवल टाइम 1 घंटा कम कर देगी। अभी इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन तेजस एक्सप्रेस है, जिसे मुंबई से गोवा के बीच की दूरी को तय करने में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है, जबकि वंदे भारत 586 किलोमीटर की इस दूरी को महज 7 घंटे 50 मिनट तय कर लेगी। मीडिया सूत्रों की माने तो, 3 जून को वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन होने के बाद यह गाड़ी यात्रियों के लिए ट्रेन का 4 जून से चलेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई से सुबह रवाना होगी और दोपहर में मडगांव पहुंचेगी और फिर सवा घंटे के अंतराल के बाद फिर मडगांव से से चलकर रात को मुंबई आएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें