महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक ऑयल टैंकर दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई। यह दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे में ही आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 3 लोग घायल हैं। हाईवे के एक साइड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है और सिर्फ एक ही तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, पुणे ग्रामीण पुलिस ने कहा कि एक्सप्रेस के केवल एक हिस्से का उपयोग किए जाने से ट्रैफिक में बाधा आई। बताया गया कि पुणे से मुंबई की ओर जा रहे इस केमिकल से भरे टैंकर में पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आग लगने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। आग इतनी भीषण थी कि पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें