मुंबई पुलिस ने स्‍टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के विरूद्ध कथित रूप से अपमानजनक टिप्‍पणी करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की

0
9

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस ने स्‍टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा एक शो के दौरान महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे के विरूद्ध कथित रूप से अपमानजनक टिप्‍पणी करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार क्षेत्र के हैबिटाट स्‍टूडियो में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के लि‍ए लगभग 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरूद्ध भी मामला दर्ज किया है। इस स्‍टूडियो में कामरा के शो और उस होटल को भी फिल्माया गया जिसके परिसर में स्टूडियो स्थित है।

लगभग ढाई मिनट के इस वीडियो में कामरा ने सत्‍तारूढ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना का मजाक उड़ाया है। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम-एमआईडीसी पुलिस स्‍टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इसे लेकर एक जांच चल रही है।

इसके अतिरिक्‍त खार पुलिस ने युवा सेना के राहुल कनाल, विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर सहित 19 शिवसेना सदस्‍यों के विरूद्ध एक अन्‍य प्राथमिकी दर्ज की है।

खार पुलिस ने हैबिटाट स्‍टूडियो और होटल की परिसंपत्ति को नुकसान पहुंचाने और कथित रूप से तोडफोड करने के लिए 15 से 20 अज्ञात के लोगों के विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है।

मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस ने कुणाल कामरा से उनकी विवादास्‍पद टिप्‍पणी के लिए क्षमा याचना की मांग की है। अगर वे ऐसा करने में असमर्थ रहते है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी उन्‍होंने दी है।

विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में श्री फडणवीस ने कहा कि संविधान विचार और अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता के प्रति आश्‍वस्‍त करता है, लेकिन असम्मानजनक और अपमानजनक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here