मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, यहां एक ही रनवे पर दो एयरक्राफ्ट एक साथ दिखाई दिए। रनवे पर इंडिगो का एयरक्राफ्ट लैंड कर रहा था, जबकि इसके ठीक आगे एअर इंडिया का विमान उड़ान भरने (टेकऑफ) की तैयारी में था। हालांकि दोनों एयरक्राफ्ट एक-दूसरे से टकराने से बच गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने प्रतिक्रिया देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
This is absolutely crazy. The results could have been catastrophic. How can a plane be allowed to land while an earlier plane is yet to take off. The runway was not clear.
One needs to wait and see the outcome of an investigation. #MumbaiAirport pic.twitter.com/2MyJzROnFV
— Sanket Upadhyay (@sanket) June 9, 2024
जानकारी के अनुसार, मुंबई से तिरुवनंतपुरम जाने वाला एअर इंडिया का विमान AI657 उड़ान भरने के लिए तैयार था। इसी दौरान इंडिगो की फ्लाइट 5053 ने भी उसी रनवे पर लैंडिंग की। इंडिगो की ये फ्लाइट इंदौर से दिल्ली जा रही थी। ATC गिल्ड इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आलोक यादव ने कहा, “शनिवार 8 जून की सुबह इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से आने वाली इंडिगो की उड़ान 5053 रनवे 27 पर उतर रही थी, जबकि एअर इंडिया की उड़ान AI657 तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने की तैयारी में थी। एक ही रनवे से लैंडिंग और टेकऑफ ने एयरपोर्ट पर खतरनाक स्थिति पैदा कर दी। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें