मुंबई में 27 जनवरी से 31 जनवरी तक शंघाई सहयोग संगठन (SCO) फिल्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अपर सचिव नीरजा शेखर ने संवाददाताओं से कहा कि एससीओ फिल्मोत्सव में 57 फिल्में दिखाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फिल्मोत्सव का उद्देश्य एससीओ के अनेक देशों की संस्कृतियों के बीच सेतु के रूप में काम करना और सिनेमाई साझेदारी बनाना है। इससे एससीओ के सदस्य देशों की फिल्म बिरादरी के बीच भी सामंजस्य बढ़ेगा।
भारत की ओर से मराठी फिल्म ‘गोदावरी’ निखिल महाजन निर्देशित तथा गुजराती फिल्म ‘द लास्ट फिल्म शो’ पान नलिन द्वारा निर्देशित का नामांकन किया गया है। एससीओ फिल्मोत्सव का आयोजन एससीओ की भारत की अध्यक्षता के तहत किया जा रहा है। वर्तमान में एससीओ में 8 सदस्य देश हैं। इनमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, किरगिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान हैं।
Courtesy & Image source : newsonair.gov.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें