यूपी में निवेश का ऐलान करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल दिसंबर तक जिओ सभी गांव और कस्बों में 5जी सेवा को शुरू कर देगा। जिओ के प्लेटफॉर्म के जरिए हम सभी सेक्टर के ग्रोथ को बढ़ाएंगे, हम अपने दो प्रोडेक्ट को यूपी में शुरू करने वाले हैं, जिसमें पहला है- जीओ स्कूल और जीओ एआई डॉक्टर।
मुकेश अंबानी ने कहा कि 2018 से अब तक रिलायंस यूपी में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। 75 हजार करोड़ के नए निवेश को मिलाकर कुल निवेश 1.25 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 गीगावॉट (GW) की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी। कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की। इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा। मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘हमारे किसान अन्नदाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ हो गया है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, उद्घाटन सत्र के दौरान रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यूपी में निवेश के कई ऐलान किए। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब से पीएम बने हैं तब से देश में बदलाव हो रहा है, नया भारत बन रहा है, भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या युवाओं की है जिससे भारत आगे बढ़ेगा।
Image Source : aajtak.in
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #MukeshAmbani #UPGlobalInvestorsSummit #Uttarpradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें