मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश के तीन शासकीय महाविद्यालयों में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में 50-50 सीटें बढ़ाने की स्वीकृति देने पर आभार माना है। उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर और वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नीमच एवं शासकीय चिकितसा महाविद्यालय सिवनी में सत्र 2024-2025 के प्रारंभ में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए अतिरिक्त 50-50 सीटों पर प्रवेश की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार द्वारा तीनों मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर अब 100-100 सीटें कर दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और स्वास्थ्य मंत्री नड्डा की प्रदेश के मेडिकल छात्रों को यह महत्वपूर्ण सौगात है।
News Source: mpinfo.org
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें