मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण से भेंट

0
211

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से उनके कार्यालय में भेंट कर प्रदेश में परिसम्पत्ति प्रबंधन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। 

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को बताया कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिसने सार्वजनिक परिसंपत्तियों के प्रबंधन के लिए पब्लिक एसेट मैनेजमेंट कम्पनी बनाई है। इसके प्रोत्साहनस्वरूप केन्द्र शासन ने प्रदेश के लिए 1055 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि जारी की है। मुख्यमंत्री चौहान ने  केन्द्रीय वित्त मंत्री को प्रोत्साहन राशि देने के लिए धन्यवाद दिया। 

मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि यदि परिसम्पत्ति प्रबंधन शासकीय विभाग करता है तो उसे पूँजी लाभ कर नहीं लगता है। उन्होंने अनुरोध किया कि राज्य शासन की नीति में सार्वजनिक परिसम्पत्तियों के प्रबंधन के लिए बनाई गई स्पेशल पर्पज व्हीकल कम्पनियों को भी पूँजी लाभ कर की छूट प्रदान की जाय।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here