मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाशिवरात्रि पर बड़वाले महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना

0
251

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महाशिवरात्रि पर भोपाल भवानी चौक सोमवारा के पास बड़वाले महादेव मंदिर में आदिदेव भगवान बाबा बटेश्वर की पूजा-अर्चना कर जगत के कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ शिवअभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंदिर परिसर में भक्तगण से मिले और उन्हें महाशिवरात्रि पर्व की बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान साफा धारण कर बाबा बटेश्वर की बारात में रथ खींचकर शामिल हुए। पुलिस बैंड द्वारा जनरल सेल्यूट दिया गया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा, पूर्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, श्री राहुल कोठारी, श्री सुमित पचौरी सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मीडिया कर्मियों के माध्यम से प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान शिव कल्याणकारी हैं, वे सबका कल्याण करें। आज हम सब पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भोले भण्डारी भगवान शंकर की पूजा कर रहें हैं। पूरे प्रदेश में उत्साह है, उनकी कृपा बनी रहे, प्रदेश फले-फूले, जनता सुखी रहे, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो, भगवान भोले भंडारी सबकी कामना पूरे करें। सर्व धर्म संभाव हमारा भाव है, भगवान से प्रार्थना है सब सुखी रहें।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here