मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री श्री शंकर महास्वामी जी से प्राप्त किया आशीर्वाद

0
228

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल प्रवास पर आए श्री श्री शंकर महास्वामी जी महाराज मठाधिपति, यडतोरे श्री योगानंदेश्वर सरस्वती मठ कृष्णराजनगर, मैसूर (कर्नाटक) से आज वीआईपी विश्राम गृह में भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह और पुत्र कुणाल सिंह भी उपस्थित थे। स्वामी जी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को जन्म वर्षगाँठ पर यशस्वी जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वामी जी को ओंकारेश्वर में शंकराचार्य जी की प्रतिमा की स्थापना और संपूर्ण क्षेत्र के विकास की परियोजना का विस्तृत विवरण भी प्रदान किया। स्वामी जी ने इस प्रकल्प के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा की गई पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की।

श्री श्री शंकर महास्वामी जी संस्कृति विभाग के आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की शंकर व्याख्यानमाला के तहत भारत भवन, भोपाल में आमंत्रित थे। उन्होंने शुक्रवार 4 मार्च को श्रोताओं को संबोधित किया। श्री श्री शंकर महास्वामी जी ने वेदांत के शोध अध्ययन और प्रचार-प्रसार के लिए वेदांत भारती की स्थापना की है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here