मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 वर्षीय बालिका पार्श्वी जालोरी द्वारा लिखित “अ क्लासिक फेयरी टेल पिंकीज़ विश” पुस्तक का विमोचन किया। निवास कार्यालय स्थित सभागार में पुस्तक विमोचन के मौके पर कुरवाई विदिशा से विधायक श्री हरिसिंह सप्रे, पार्श्वी के माता-पिता श्री ऋषि एवं श्रीमती पूजा जालोरी, परिवार के सदस्य तथा वडर्ली वाइज़ पब्लिशर्स की सुश्री चांदनी माथुर उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटी पार्श्वी से बातचीत में पूछा कि यह पुस्तक कैसे लिखी। इस पर कुमारी पार्श्वी ने बताया कि मुझे ड्राईंग, पेंटिंग करने और किताबें पढ़ने का शौक है। इन रूचियों के कारण ही मैंने पुस्तक लिखने की कोशिश की। पार्श्वी बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल भोपाल की सीनियर केजी की छात्रा हैं। उनकी लिखित पुस्तक को नोबल शांति पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी द्वारा शुभकामना संदेश प्रदान किया गया है।