मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में मौलश्री और केसिया का पौधा लगाया

0
204

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में मौलश्री और केसिया का पौधा लगाया। जन-संवेदना संस्था, भोपाल के श्री राधेश्याम अग्रवाल, सुश्री अनन्या अग्रवाल तथा श्रीमती दीप्ति शर्मा भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में 19 फरवरी 2021 से निरंतर प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान पौधे लगाने और उनके संरक्षण में जन-भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण-संरक्षण की गतिविधियों में लगे व्यक्तियों के साथ पौध-रोपण करते हैं।

जन-संवेदना संस्था भोपाल में पिछले 17 वर्षों से “मानव सेवा ही माधव सेवा” के मंत्र के साथ सेवा का कार्य कर रही है। पर्यावरण-संरक्षण के दृष्टिगत संस्था द्वारा पिछले कई वर्षों से वृक्षा-रोपण किया जा रहा है। संस्था प्रतिदिन हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों के परिजन के बीच भोजन वितरण करती है। संस्था जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री तथा अभाव ग्रस्त प्रतिभावान बच्चों की फीस, शैक्षणिक सामग्री आदि उपलब्ध कराती है। संस्था द्वारा उपासना स्थलों तथा रैन बसेरों में जीवन-यापन करने वालों के आधार कार्ड बनवाए गए हैं।

आज लगाए गए मौलश्री को संस्कृत में केसव, हिन्दी में मौलसरी या बकूल भी कहा जाता है। यह औषधीय महत्व का वृक्ष है, जिसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। केसिया की छाल और पत्तियों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने में किया जाता है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here