मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों से की बातचीत

0
211

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में यूक्रेन से लौटे प्रदेश के विद्यार्थियों से बात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नई दिल्ली में मध्यप्रदेश शासन के आवासीय आयुक्त को इन विद्यार्थियों को आवश्यक रहवास और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन से एयरइंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुँची है। विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नई दिल्ली में मध्यांचल और अन्य स्थानों पर विद्यार्थियों के लिए आवश्यकतानुसार रुकने की व्यवस्था की गई है। उन्हें अन्य जरूरी सुविधाएँ भी प्रदान की जाएँगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश के कुछ विद्यार्थियों से दूरभाष और वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर उनका हौंसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के बड़वानी नगर की बेटी जेनिशा पटेल जो यूक्रेन पढ़ाई के लिए गई थी, उनकी दिल्ली वापिसी पर पूछा कि यूक्रेन से भारत की यात्रा में कोई कठिनाई तो नहीं आई। दिल्ली के मध्यांचल भवन में आप रुक सकती हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को अन्य विद्यार्थियों के लिए भी व्यवस्था कर उन्हें आश्वस्त और चिंता मुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here