मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मध्य रेल के विभिन्न मंडलों में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों द्वारा भारी पैमाने पर लोहा चोरी कर लाखों की काली कमाई करने का मामला सामने आया है। सीबीआई पटना की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से दो सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित चार को दबोचा है। इसमें सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर में पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर संजय कुमार व पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलमंडल के डेहरीआनसोन में पदस्थापित सीनियर सेक्शन इंजीनियर राज कुमार को गिरफ्तार किया है। वहां कंस्ट्रक्शन का स्टोर है। इस दौरान एक ट्रक लोहा भी जब्त किया गया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को पूरी रात सीबीआई की टीम जांच में जुटी रही। वहां से गार्ड विनोद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल की भी लापरवाही सामने आई है। बिना आरपीएफ से आदेश लिए रेलवे का लोहा चोरी-छिपे बेचकर रेल अधिकारी कमाई कर रहे थे। जानकारी के अनुसार सीनियर सेक्शन इंजीनियर निजी व्यक्ति के खाते में पैसे मंगवाता था। इसके बाद अपने खाते में ट्रांसफार्मर करा लेता था। कई बार कैश लेने के भी सबूत मिले हैं। डेहरीआनसोन में सीबीआई टीम ने आधी रात में छापेमारी कर सीनियर सेक्शन इंजीनियर को गिरफ्तार कर पटना ले गई। वहां के स्टोर गार्ड से भी की जा रही है। इस घटना से जुड़े दो रिटायर सीनियर सेक्शन इंजीनियरों पर भी लोहा चोरी कर बेचने का आरोप है। दोनों ने एक करोड़ से अधिक की कमाई की है। उनको नोटिस भेजकर पूछताछ की जाएगी। रेलवे के महेंद्रू स्थित कंस्ट्रक्शन विभाग से भी चोरी के तार जुड़े हैं। सीबीआइ वहां भी शीघ्र जांच करेगी। अप्रैल 2024 में रिटायर सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनिल सिंह से भी पूछताछ होगी। वे सासारण के निवासी है और वर्तमान में हरियाणा के गुड़गांव में रह रहे है। इसके साथ जनवरी 2025 में रिटायर हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर चौबे और उनका चालक अन्नु कुमार से भी पूछताछ होगी। चालक के अकाउंट में पैसा लेकर इंजीनियर के खाते में ट्रांसफर का आरोप है। सीनियर सेक्शन राजकुमार को डेहरीओनसोन से गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने वहां से एक ट्रक भी जब्त किया है। उस पर बिहार, यूपी दोनों का नंबर है। ट्रक का सत्यापन कराया जा रहा है। बताते हैं कि स्क्रैप के नाम पर नई रेल लाइन को भी गैस कटर से छोटे-छोटे टुकड़ों में कटिंग कराकर ट्रक से बाहर भेजकर काली कमाई की जा रही थी। आरपीएफ आंखें बंद कर बैठी रही। इसका भी पता लगाया जा रहा। पकड़े गए दोनों रेल अधिकारियों से पूछताछ जारी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें