‘मुझे कोई रोक नहीं सकता, मैं हनुमान चालीसा पढूंगी’ – नवनीत राणा

0
242

हनुमान चालीसा विवाद अब उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री तक पहुंच गया है। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने आज मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा की है। मुंबई में नवनीत राणा के घर के बाहर काफी संख्या में गुस्साए शिवसैनिकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख चीफ राज ठाकरे द्वारा शुरू किए गए हनुमान चालीसा पाठ के विवाद में अब निर्दलीय सांसद नवनीत राणा भी कूद गईं हैं और यह लड़ाई अब उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री तक पहुंच गई है। बता दें कि अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने आज मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। उनकी इस घोषणा के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इस ऐलान के बाद गुस्साए शिवसैनिकों ने शनिवार सुबह नवनीत राणा के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर अंदर घुस गए। वहीं, इस हंगामे के बाद नवनीत राणा का स्पष्ट कहना है कि, मैं नीचे भी जाऊंगी, गेट के बाहर भी जाऊंगी, मुझे कोई रोक नहीं सकता है। मैं हनुमान चालीसा का पाठ पढूंगी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here