मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जलालपुर खास लिंक मार्ग पर स्कूल से लौट रहे तीन बाइक सवार दोस्तों की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। इसमें कक्षा 11 के छात्र मोहम्मद इमरान की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि रामपुर की महिला उम्मीद मीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में दो छात्र समेत तीन घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुंदरकी क्षेत्र के गांव गजीपुर निवासी छात्र मोहम्मद इमरान व गांव महलौली निवासी अहमद रजा व शहजाद तीनों दोस्त कुंदरकी स्थित माडन न्यू सैनिक एकेडमी में पढ़ाई करते हैं। तीनों कक्षा 11 के छात्र हैं। रोजाना की तरह तीनों दोस्त स्कूल की छुट्टी होने के बाद बाइक पर सवार होकर घर की ओर चल दिए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों जैसे ही जलालपुर खास लिंग मार्ग स्थित जलालपुर मोड़ पर पहुंचे तो सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इससे मोहम्मद इमरान की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अहमद रजा व शहजाद जबकि दूसरी बाइक पर सवार जनपद रामपुर के सैफनी अंतर्गत गांव बड़ेगांव नन्हें और इनकी पत्नी उम्मीद मीन घायल हो गए। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कुंदरकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान शाम करीब सात बजे महिला उम्मीद मीन ने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक छात्र इमरान के स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें