मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खम्बे से टकरा गई, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के रसूलपुर रेल फाटक के पास हुआ। हादसे में मरने वालों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल हैं और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि सभी मृतक देहरादून के रहने वाले हैं।
मीडिया की माने तो, एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया, हादसा कांठ थाना क्षेत्र में रसूलपुर रेलवे फाटक के पास रविवार हुआ है। स्कार्पियो को परिवार का ही एक युवक चला रहा था। उसे अचानक नींद की झपकी आने की वजह से कार सड़क किनारे खड़े पोल में जा टकराई। हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसलिए कार सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए और इनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें