मप्र: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। शनिवार को जिला अस्पताल के सामने एमएस रोड़ स्थित बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। अचानक आग लगने से सड़क पर निकल रहे वाहनों को रोका गया। वहीं ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से मुरैना का तापमान 46 डिग्री पर पहुंच गया है। जिस कारण घरों में एसी और कूलर चलने से बिजली की खपत में बढ़ोतरी हुई है, जिससे ट्रांसफॉर्मर पर अधिक लाेड पड़ रहा है। बिजली वितरण केंद्र पर ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखने के लिए कूलर की व्यवस्था भर की गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें