गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur) के बाहर पुलिस पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी के तार आतंकवाद से जुड़ते नजर आ रहे हैं, इसे देखते हुए मामले की गहन जांच शुरू की जा चुकी है। पुलिस मुर्तजा की मदद करने वालों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। फ़िलहाल पुलिस के हाथ मुर्तजा के दो साथी लगे हैं, जिन्होंने उसे मंदिर के पास तक छोड़ा था। मुर्तजा क्या आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था ? इसकी जांच भी की जा रही है।