मेड-इन-इंडिया Royal Enfield Shotgun 650 यूरोप में हुई लॉन्च

0
50

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने भारत के बाद यूरोप में शॉटगन 650 को लॉन्च कर दिया है। ये मोटरसाइकिल यूरोप में इंडियन मॉडल के आने के कुछ हफ्तों बाद पेश किया गया है। यानी कि अब यूरोप में भी नई शॉटगन 650 की बिक्री शुरू कर दी गई। आपको बता दें कि नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की यूके में कीमत 6,699 पाउंड यानी लगभग 7.05 लाख रुपये से शुरू हो गई है। वहीं इटली में भी इसकी कीमत 7,300 यूरो यानी लगभग 6.58 लाख रुपये से शुरू हो रही है। आपको बता दें कि शॉटगन 650 को भारत में रॉयल एनफील्ड की तमिलनाडु स्थित फैक्टरी में बनाया जाता है और वैश्विक स्तर पर बाजारों में भेजा जाता है। भारत में इसकी कीमत एक्स-शोरूम 3.59 लाख रुपये है।

मिली जानकारी के अनुसार, नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित चौथा मॉडल है। इसके पहले कंपनी ने शॉटगन 650 इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और सुपर मेटियोर जैसे मॉडल पेश किए है। शॉटगन 650 के यूरोपियन मॉडल को 46.4 बीएचपी और 52.3 NM पीक टॉर्क के लिए ट्यून किए गए सुपर मीटियर 650 के समान 650 सीसी इंजन का उपयोग किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here