अयोध्या नगरी में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में आज से 08 दिन और कुछ घंटे ही शेष हैं। ऐसे में इस समारोह में इस्तेमाल की जाने वाले वस्तुएं तेजी से बनाई जा रही हैं। मीडिया की माने तो, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा। 17 जनवरी को मूर्ति के साथ अयोध्या धाम में भव्य शोभायात्रा होगी। 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी। 19 जनवरी काे अग्नि स्थापना होगी। 20 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह को सरयू से लाया जाएगा। 21 जनवरी को रामलल्ला को 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया जाएगा। 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपवास (व्रत) रखेंगे। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 22 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले गणमान्य व्यक्ति में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे। सचिन तेंदुलकर के अलावा अडानी, अंबानी, आडवानी, कई बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों और वरिष्ठ नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रंण कार्ड भेजा जा चुका है।
बता दें कि, जगत गुरु पद्म विभूषण रामभद्राचार्य के 75 वें जन्मोत्सव पर अयोध्या में अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में मशहूर एक्टर हेमा मालिनी की विशेष प्रस्तुति देंगी। 17 जनवरी को होने वाली यह प्रस्तुति रामायण के विशेष प्रसंग व मां दुर्गा पर आधारित होगी। कार्यक्रम का आयोजन 14 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें