तजिंदर सिंह बग्गा अपने दिल्ली आवास लौट आयें हैं, इस बीच बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि तेजिंदर सिंह बग्गा को पकड़ने आया DSP बर्खास्त रह चुका है। उन्होंने पंजाब पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजयुमो के तजिंदर बग्गा को पकड़ने के लिए दागी DSP को भेजा गया।
भाजयुमो के दिल्ली के पदाधिकारी तजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि-पंजाब पुलिस द्वारा, मेरे पिता जी और मेरे साथ बदसलूकी की गई। मेरी अवैध गिरफ्तारी की गई जिसके विरोध में कल उन्हें करारा तमाचा लगा। मैंने सिर्फ उनसे (केजरीवाल) कहा था कि “जो आपने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर कहा है आप उस पर माफी मांगें।” उन्होंने आगे कहा कि पंजाब पुलिस ने मेरी अवैध गिरफ्तारी की। मेरे पर और मेरे पिता पर हमला किया गया। मुझे पगड़ी पहनने का मौका नहीं दिया गया। पंजाब पुलिस ने अवैध किडनैपिंग की थी जो अरविंद केजरीवाल के इशारे पर हुई थी। दूसरी ओर तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी मामले में बेंगलुरु में बीजेपी ने AAP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया है।