Donald Trump said : मैं चाहता तो मस्क को घुटनों के बल बैठाकर उनसे भीख मांगने को कह सकता था

0
216

अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पर दिए गए एक बयान को लेकर में काफी चर्चा में बने हुए हैं। ट्रंप के एक बयान के बाद दोनों के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है। दरअसल, टेस्ला के CEO एलन मस्क ने ट्रंप को रिटायर होने की सलाह दी थी। जिसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति ने कहा है कि, जब वे राष्‍ट्रपति थे तो ऐसा मौका भी आया था जब वे मस्क को घुटनों के बल बैठाकर उनसे भीख मांगने को कह सकते थे।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के मालिक एलन मस्क के बीच जंग रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। एलन मस्क के ट्रंप को रिटायर होने की सलाह देने के बाद अब अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति ने कहा है कि, जब वे राष्‍ट्रपति थे तो ऐसा मौका भी आया था जब वे मस्क को घुटनों के बल बैठाकर उनसे भीख मांगने को कह सकते थे। ट्रंप ने कहा कि अगर वे ऐसा कहते तो दुनिया का सबसे अमीर आदमी ऐसा करता भी। वहीं, ट्रंप की पोस्ट के ट्विटर पर शेयर स्‍क्रीनशॉट पर एलन मस्क ने चिल्‍लाती हुई ग्रैंडप्‍पा सिंपसन का गिफ लगाकर जवाब दिया है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here