दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (IECC) परिसर (भारत मंडपम) के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि “ये ‘भारत मंडपम’, हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है। कुछ हफ्तों बाद यहीं पर G20 से जुड़े आयोजन होंगे, दुनिया के बड़े बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे। भारत के बढ़ते हुए कदम और भारत का बढ़ता हुआ कद, इस भव्य भारत मंडपम से पूरी दुनिया देखेगी।”
उन्होंने कहा कि “हमारे देश में नकारात्मक सोच वाले लोगों की भी कमी नहीं है। भारत मंडपम के निर्माण को रोकने के लिए क्या-क्या कोशिश नहीं की गई, अदालतों के चक्कर तक काटे गए। लेकिन जहां सत्य होता है वहां ईश्वर भी होता है, इसलिए अब ये सुंदर परिसर आपके सामने मौजूद है।”
पीएम मोदी ने दावे के साथ कहा कि “हमारे पहले कार्यकाल की शुरुआत में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 10वे स्थान पर था। दूसरे कार्यकाल में आज भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर मैं देश को ये भी विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत टॉप 3 इकोनॉमी में पहुंच कर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है।”
पीएम मोदी ने बताया कि “आज भारत में नवनिर्माण की क्रांति चल रही है। बीते 9 वर्षों में भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए करीब 34 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। इस साल के बजट में भी capital expenditure 10 लाख करोड़ रुपये रखा गया है।”
News Source: Twitter (@BJP4India)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें