मैं ‘द केरल स्टोरी’ देखूंगी और बताऊंगी कि फिल्म में ऐसा क्या है जो ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया- स्मृति ईरानी

0
117
Source- Wikipedia

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज फ़िल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर कहा कि, मैं इस फिल्म को देखूंगी और आपको बताऊंगी कि फिल्म में ऐसा क्या है जो ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया। मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आज केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि, मैं ममता बनर्जी से पूछती हूं कि जिस फिल्म में आतंकवादी संगठनों का पर्दाफाश हुआ, जिस फिल्म में असल पीड़ित परिवार समाज, राष्ट्र, राजनीतिक दल से मदद की गुहार लगा रहीं, ऐसे में ममता बनर्जी पीड़ित महिलाओं का समर्थन करने के बजाए आतंकावदी संगठनों का समर्थन क्यों कर रहीं हैं? वोट बैंक की राजनीति समझ आती है, टेरर बैंक की राजनीति समझ के परे है। उन्होंने आगे कहा कि, कुछ लोगों के लिए यह फिल्म कल्पना है लेकिन बहुत सारे केरल प्रदेश के लोगों के लिए यह हकीकत है। वह राजनीतिक दल जो लड़कियों को फंसाए जाने, जबरन धर्मांतरण और ISIS ब्राइड्स को झुटलाते हैं, मैं उनसे अपील करती हूं कि यह फिल्म आतंक और आतंकवाद के ख़िलाफ़ है। अगर आपने इस फिल्म को अपने प्रदेश में रोका है तो आप देश को संकेत और संदेश दे रहें हैं कि आप आतंक के समर्थक हैं महिला सुरक्षा के नहीं।

 

 

News Source: Twiter (@AHindinews)

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here