मैं बार-बार कह रहा हूं कि मुझसे चूक हुई है – अधीर रंजन चौधरी

0
205

राष्ट्रपति के नाम की गई टिप्पणी को लेकर आज बडा राजनैतिक बवाल मचा हुआ है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि, सोनिया गांधी कह रही हैं कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं। इस पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी को ये सब बंद करके राष्ट्रपति और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

हालांकि, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि, अगर ज़रूरत पड़ी तो मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा। उन्होंने कहा कि, मैं बार-बार कह रहा हूं कि मुझसे चूक हुई है लेकिन ये सभी मुद्दे को भटका रहे हैं।

दूसरी ओर केन्द्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का कहना है कि, द्रौपदी मुर्मू जी देश की राष्ट्रपति हैं और अधीर रंजन चौधरी नेता प्रतिपक्ष होते हुए इस तरीके की बयानबाजी कर सकते हैं वो भी पब्लिकली, तो माफी भी पब्लिक से मांगें। उनके बयान से जो लोग हताहत हुए हैं उन सब से और जनजातीय समूह के लोगों से भी उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here