भारत के पहाड़ी इलाकों में भूकंप के लगातार झटकों के बीच अमेरिकी महाद्वीप के देश मध्य मेक्सिको के तट पर आज शक्तिशाली भूकंप आया। मीडिया की माने तो, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 थी। मैक्सिको में मई के महीने में भी दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। एक तो कैरेबियाई समुद्र में आया था, तब तीव्रता 6.6 आंकी गई थी। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ था।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सेंट्रल मैक्सिको के तट पर 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। भूकंप से सुनामी उत्पन्न होने की संभावना नहीं है। 6.3 तीव्रता के भूकंप ने प्रभावित क्षेत्रों में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बता दें कि मेक्सिको में भूकंपीय गतिविधियां आम हैं। मेक्सिको कई सक्रिय ज्वालामुखियों का घर है। बता दें कि 25 मई को भी मेक्सिको में भूकंप के तेज झटके लगे थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही थी। भूकंप के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ था। इसके अलावा 18 मई को भी मेक्सिको में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र कैनिला, ग्वाटेमाला की नगर पालिका से 2 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें