मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने भारत के निकट भविष्य में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी बढ़ते कदमों का श्रेय श्री मोदी को दिया है। श्री रामफल ने कहा कि भारत तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और यह काफी हद तक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की बदौलत है।
श्री रामफल ने कहा कि भारत न केवल एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, बल्कि एक महाशक्ति के रूप में भी उभर रहा है। श्री रामफल ने कल पोर्ट लुइस में कहा कि आने वाले वर्षों में सभी की निगाहें भारत पर होंगी। उन्होंने कहा कि मॉरीशस भारत के साथ ऐसे विशेषाधिकार प्राप्त संबंध रखने पर बहुत सम्मानित महसूस करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मॉरीशस की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा संपन्न करने के बाद कल तड़के नई दिल्ली लौटे थे। श्री मोदी ने इस दौरान मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में दूसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। प्रधानमंत्री मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में पिछली बार वर्ष 2015 में सम्मिलित हुए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in