मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ आज वाराणसी पहुंचे। सोमवार को G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद वह वाराणसी पहुंचे। वे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे और उनका काफिला एयरपोर्ट से सीधे होटल ताज पहुंचा। पुलिस और प्रशासन की तैयारियां चाक चौबंद हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जुगनाथ नई दिल्ली में G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। वह आज बनारस आकर काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन करेंगे और गंगा आरती देखेंगे। पीएम बनारस के विकास की रूपरेखा जानेंगे और पिछले दिनों हुए परिवर्तन को भी करीब से देखेंगे।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, मॉरीशस के केंद्रीय मंत्री एलन गन्नू के साथ व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पीएम से मुलाकात करेगा। इसमें काशी के हस्तशिल्प, गुलाबी मीनाकारी, लकड़ी खिलौना, रेशमी वस्त्र आदि की प्रदर्शनी के लिए सेंटर उपलब्ध करवाने पर चर्चा होगी।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



