भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज, आजतक को दिये इंटरव्यू.में कहा है कि, गुजरात की जनता ने भाजपा के पक्ष में एकतरफा फैसला देने का मन बना लिया है। यहां के लोगों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ अथाह प्रेम है, अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि, गुजरात को विकसित गुजरात बनाने का कार्य मुख्यमंत्री मोदी जी के कार्यालय में किया गया और प्रधानमंत्री के रूप में भी उन्हें सदैव गुजरात का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि, मोदी जी ने विकास की एक मजबूत नींव रखी, उस नींव पर गुजरात आगे बढ़ रहा है। गुजरात के लोगों ने पिछले 27 सालों में जो परिवर्तन देखा है, उसी को देखकर वो समर्पित भाव से भाजपा को वोट दे रहे हैं। मैं पूर्ण विश्वास के साथ कह सकता हूं कि चुनावी फैसला एकतरफा भाजपा के पक्ष में आएगा।
जेपी नड्डा ने आगे बताया कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने राजनीति की संस्कृति बदली है। इसलिए हमें राजनीति में नीचे तक उनका प्रभाव देखने को मिलता है। हमने उनसे सीखा है कि चुनाव, चुनाव की तरह लड़ा जाता है। हमारे प्रधानमंत्री जी सबसे विश्वसनीय नेता हैं, उन पर सभी का अटूट विश्वास है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी एक बहुत ही संगठित राजनीतिक दल है। हमारे पास प्रधानमंत्री जी का नेतृत्व है और उनकी लोकप्रियता व नेतृत्व क्षमता का हम हर स्तर पर उपयोग करते हैं। इसके अतिरिक्त चुनाव में हमारा एक एक कार्यकर्ता अपना पूरा योगदान देता है। उन्होंने आगे बताया कि, अधिकतर क्षेत्रों में विकास के मामले में गुजरात नंबर वन है। भाजपा का मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास है।
News & Image Source : (Twitter) @BJP4India
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें