मोदी सरकार ने देश की आम जनता को बड़ी राहत दी है, पूरे देश में इस ख़बर से उत्साह है कि अब पेट्रोल 9.50 रु प्रति लीटर और डीजल में 7 रु प्रति लीटर सस्ता हो गया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीज़ल पर उत्पादन शुल्क में कटौती कर देश की आम जनता को बड़ी राहत दी है। इस साहसिक निर्णय से महंगाई में कमी आएगी और विकास को भी रफ्तार मिलेगी। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा है कि केंद्र सरकार ने उत्पादन शुल्क को पेट्रोल पर 8 रू प्रति लीटर और डीजल पर 6 रु प्रति लीटर कम किया है जिसकी वजह से अब पेट्रोल की क़ीमत 9.50 रु प्रति लीटर और डीजल की क़ीमत 7 रु प्रति लीटर के हिसाब से कम हो जाएगी।
इसके साथ ही केंद्रीय वित्तमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रु प्रति सिलिंडर सब्सिडी दी जाएगी निश्चित रूप से इस ख़बर से भी देश के लोगों को बड़ी राहत मिली है।