मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपनी टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। PCB ने सोमवार को ये आधिकारिक ऐलान किया है। वह 12 जनवरी से न्यूजीलैंड दौरे पर शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में अपनी नई भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि इस सीरीज के साथ ही शाहीन अफरीदी अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी की शुरुआत करेंगे।
मीडिया की माने तो, मोहम्मद रिजवान ने उपकप्तान बनाए जाने पर PCB का आभार व्यक्त किया और अपनी उत्सुकता जाहिर की। उन्होंने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, “पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के उपकप्तान के रूप में नामित होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं PCB का आभारी हूं। मैं टीम की सफलता में योगदान देने के लिए कप्तान, कोचिंग स्टाफ और अपने साथियों के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।” जानकारी के अनुसार, 2015 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का आगाज करने वाले रिजवान ने अब तक 85 मैचों में लगभग 49 की औसत और 127.30 की स्ट्राइक रेट से 2,797 रन बनाए हैं। उन्होंने 104* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा लिए हैं।
.@iMRizwanPak has been appointed vice-captain of Pakistan's T20I team 🚨 pic.twitter.com/0Zu6DcstML
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 8, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें