भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में नए राष्ट्रपति की नियुक्ति हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय समारोह में नए राष्ट्रपति ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री शेख हसीना सहित अन्य गणमान्यजन भी मौजूद थे। बांग्लादेश के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आज, सोमवार को बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने हिस्सा लिया।
मीडिया सूत्रों की माने तो, बांग्लादेश के वरिष्ठ नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को एक राजकीय समारोह में बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस समारोह में प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने शिरकत की। स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने ‘बंगभवन’ के ऐतिहासिक दरबार हॉल में 73 वर्षीय शहाबुद्दीन को शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री हसीना और नए राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों के अलावा, नेताओं, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और वरिष्ठ असैन्य एवं सैन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें