मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या की महातैयारी शुरू हो गई है। इसे परखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ नगर आएंगे। वह लगभग पांच घंटे तक मेला क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान कई संतों के शिविर में भी जाएंगे। शाम को वह लखनऊ लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज मेला प्राधिकरण में मौनी अमावस्या के लिए की जा रही महातैयारी की समीक्षा करेंगे। साथ ही अगले माह पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों को लेकर उच्चाधिकारियों से चर्चा करेंगे। सुरक्षा के साथ ही राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की रणनीति भी बनाएंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 27 जनवरी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी वह वार्ता करेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री कई संतों के शिविरों में भी जाएंगे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या की अब तैयारी शुरू हो गई है। इस स्नान पर्व पर लगभग 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इसके लिए 12 किमी के क्षेत्र में फैले 44 स्नान घाटों को दुरुस्त कराने का कार्य गुरुवार से शुरू करा दिया गया। सभी बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशनों, पार्किंग स्थलों, प्रमुख मार्गों, महाकुंभ मेला के मुख्य प्रवेश द्वारों को लेकर भी तैयारी तेज हो गई है। 29 जनवरी को होने वाले इस स्नान पर्व को लेकर 27 जनवरी से ही शहर में रूट डायवर्जन का प्लान लागू हो जाएगा। मौनी अमावस्या पर बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर व अक्षयवट कारिडोर में दर्शन-पूजन नहीं हो सकेगा। मेला प्रशासन के अस्थायी कार्यालय के सभागार में गुरुवार रात उच्चाधिकारियों मौनी अमावस्या स्नान पर्व व मुख्यमंत्री के 25 जनवरी के आगमन को लेकर बैठक की। इसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। विशेष तौर पर मौनी अमावस्या पर आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए, इसको लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीएम प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ समेत मेला व जिला के अधिकारी मौजूद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें