यशस्वी जायसवाल बने WTC 2023-25 चक्र में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

0
121

यशस्वी जायसवाल ने भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में नाबाद 214 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे उन्होंने लगातार दूसरा दोहरा शतक बनाया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी दोहरे शतक के साथ अब जायसवाल WTC 2023-25 चक्र में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 3 मैच हो चुके हैं। दूसरा और तीसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने लीड भी बना ली है। इस बीच भारतीय टीम के लिए स्टार खिलाड़ी बन चुके यशस्वी जायसवाल इस वक्त कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इस सीजन में अब भारत के यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ दिया है।

मीडिया की माने तो, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के यशस्वी जायसवाल बन गए हैं। खास बात ये है कि इस लिस्ट में टॉप 10 में जो भी खिलाड़ी हैं, उनमें सबसे कम मैच जायसवाल ने ही खेले हैं। इसके बाद भी वे नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेलकर 861 रन बना लिए हैं, जो सबसे ज्यादा हैं। उनका औसत 71.75 का है और स्ट्राइक रेट 68.99 का है। उनके नाम इस सीजन में 3 शतक और दो अर्धशतक हैं। वे 2 दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 214 रन की पारी है। यशस्वी जायसवाल के बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा है, जो पहले नंबर एक पर थे, लेकिन अब दूसरे नंबर पर चले गए हैं। उस्मान ख्वाजा की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच खेलकर 855 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 45 का है और 41.06 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के जैक क्रॉले हैं। क्रॉले 8 मैच खेलकर अब तक 706 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। क्रॉले ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ 189 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

 #dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here