केन्द्र सरकार ने कहा है कि यात्री रेलगाडि़यों को निजी हाथों में सौंपने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि आई आर सी टी सी द्वारा संचालित दो तेजस ट्रेन कोविड के मद्देनज़र लंबे समय से संचालित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम- आई आर सी टी सी को दोनों गाडि़यों के संचालन से बहुत ही कम राजस्व की प्राप्ति हुई।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रेलमंत्री ने कहा कि रियायतों का रेलवे पर बोझ पड़ता है। इसलिए वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी श्रेणियों के लिए रियायतों का विस्तार करना आवश्यक नहीं है। इन चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेलवे दिव्यांगों को चार श्रेणियों में और रोगी तथा विद्यार्थियों को ग्यारह श्रेणियों में रियायत दे रहा है।
courtesy newsonair