मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमास और इजरायल के युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने इजरायली पीएम को फोन किया। पुतिन ने नेतन्याहू से कहा है कि वह इस संकट को खत्म करने के लिए हर तरह की मदद को तैयार हैं। नेतन्याहू से बातचीत से पहले पुतिन ने ईरान, मिस्र, सीरिया और फिलिस्तीनी नेताओं से बातचीत की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि, पुतिन ने कहा कि रूस इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच टकराव को खत्म करने में मदद करने को तैयार है। इसके अलावा राजनीतिक और राजनयिक माध्यमों से शांतिपूर्ण समाधान निकालने की दिशा में काम करने के वह इच्छुक हैं। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा, ‘व्लादिमीर पुतिन ने नेतन्याहू को स्थिति को सामान्य बनाने, हिंसा को बढ़ने से रोकने और गाजा पट्टी में मानवीय तबाही को रोकने के लिए रूस की ओर से उठाए जाने वाले कदमों के बारे में बताया।’
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, क्रेमलिन ने कहा कि इससे पहले सोमवार को पुतिन ने ईरान, मिस्र, सीरिया और फिलिस्तीनी नेताओं से युद्ध को लेकर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि नागरिकों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं है। रूस का ईरान और प्रमुख अरब शक्तियों के साथ संबंध है। इसके अलावा उसका इजरायल से भी संबंध है। पुतिन ने बार-बार कहा है कि इस तनाव के पीछे अमेरिका है। हमास और इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पुतिन ने कहा था कि यह अमेरिका के फेलियर का उदाहरण है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें