यूएस ओपन 2025 : कार्लोस अलकारज ने जीता करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब, नंबर-1 का ताज दोबारा हासिल किया

0
69
यूएस ओपन 2025 : कार्लोस अलकारज ने जीता करियर का छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब, नंबर-1 का ताज दोबारा हासिल किया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्लोस अलकारज ने रविवार को न्‍यूयॉर्क में जानिक सिनर को मात देकर यूएस ओपन 2025 का खिताब जीता। स्‍पेनिश खिलाड़ी अलकारज ने इटली के टेनिस स्‍टार सिनर को खिताबी मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से मात दी। कार्लोस अलकारज के लिए यह जीत कई मायनों में खास रही। अलकारज ने दूसरी बार यूएस ओपन खिताब जीता। यह उनका छठा ग्रैंड स्‍लैम खिताब रहा। 22 साल के अलकारज इस जीत के साथ एक बार फिर शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गए हैं। सितंबर 2023 के बाद वो पहली बार शीर्ष स्‍थान पर पहुंचे। इस मौके पर डोनाल्‍ड ट्रंप भी दर्शकों के बीच मौजूद थे, जिन्‍हें मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली। बहरहाल, इस शिकस्‍त के साथ सिनर के हार्ड कोर्ट ग्रैंड स्‍लैम में लगातार 27 मैच जीतने के रथ पर रोक लगी। सिनर को इससे पहले जून में फ्रेंच ओपन फाइनल में भी अलकारज से शिकस्‍त मिली थी। जानिक सिनर ने हार के बाद कहा, ‘मैंने आज अपना सर्वश्रेष्‍ठ दिया। इससे ज्‍यादा कुछ नहीं कर सकता था।’ यूएस ओपन में लगातार खिताब की रक्षा करने का सिलसिला थम सा चुका है। रोजर फेडरर ही थे, जिन्‍होंने 2004 से 2008 तक अपने खिताब की यहां रक्षा की थी। इस कारनामे को कोई और खिलाड़ी दोहरा नहीं पाया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डोनाल्‍ड ट्रंप की उपस्थिति ने माहौल बदलकर रखा। बता दें कि सिनर-अलकारज के बीच लगातार तीसरा ग्रैंड स्‍लैम फाइनल खेला गया। ट्रंप के अलावा ब्रूस स्प्रिंगस्‍टीन, टॉमी हिलफायर, माइकल डगलस और स्‍टेफ करी भी मौजूद थे, जिन्‍होंने दर्शकों का ध्‍यान खींचा। ट्रंप की सुरक्षा के कारण मैच 30 मिनट देरी से शुरू हुआ। जब ट्रंप राष्‍ट्र गान के पहले आए तो उन्‍हें दर्शकों की तरफ से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। किसी ने उनके लिए चीयर किया तो किसी ने उनकी बू की। जब ट्रंप को स्‍क्रीन पर दिखाया गया तो नकारात्‍मक रिएक्‍शन का प्रभाव उनके चेहरे के भाव पर जरूर नजर आया। बता दें कि आर्थर एश स्‍टेडियम में 24000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। सुरक्षा कारणों से तीन क्‍वार्टर भरे रहे। मैच की शुरुआत हुई और अलकारज ने पहले ही गेम में सिनर की सर्विस तोड़ दी। अलकारज का पहले सेट में दबदबा रहा। उन्‍होंने दूसरा ब्रेक सुरक्षित रखते हुए 5-2 की बढ़त बनाई। हालांकि, सिनर ने दूसरे सेट में वापसी की और 3-6 से गेम अपने नाम किया। 1-1 की बराबरी के बाद अलकारज ने तीसरे सेट में जल्‍दी ब्रेक हासिल किया। उन्‍होंने बेसलाइन से अपनी शैली दिखाते हुए 3-0 की बढ़त बनाई। अलकारज ने लय हासिल की और एक और ब्रेक सुरक्षित करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया। चौथे सेट में भी अलकारज ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here