मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूके में हाल में प्रतिबंधित किए गए फलस्तीन समर्थक समूह के 365 कार्यकर्ताओं को कानून का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये प्रदर्शनकारी सरकार से प्रतिबंध हटाने की मांग के लिए यहां एकत्र हुए थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गौरतलब है कि जुलाई में संसद ने फलस्तीन एक्शन नाम के समूह पर प्रतिबंध के सिलसिले में कानून पारित किया था। साथ ही संगठन को सार्वजनिक समर्थन को अपराध घोषित किया था। ये कानून तब बनाया गया जब इस संगठन से जुड़े प्रदर्शनकारी रॉयल एयर फोर्स के बेस में घुस गए और दो टैंकर विमानों में तोड़फोड़ कर दी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें