दुनिया यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास मंगलवार को फिर से काम करना शुरू कर देगा By admin - May 14, 2022 0 207 FacebookTwitterWhatsAppTelegramCopy URL यूक्रेन के कीव में भारतीय दूतावास 17 मई से अपना संचालन फिर से शुरू कर देगा। इससे पहले इस साल 13 मार्च को दूतावास ने कीव में काम करना बंद कर दिया था और यह अस्थायी रूप से पोलैंड के वारसॉ से काम कर रहा था। courtesy newsonair