यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमेर जेलेंस्की ने रूस के साथ व्यापक शांतिवार्ता की अपील की है। अपने वीडियो संबोधन में उन्होंने कहा कि यूक्रेन की भौगोलिक अखंडता और एक राष्ट्र के तौर पर उसके लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिये बातचीत का यह सही समय है। उन्होंने आगाह किया कि ऐसा न होने पर रूस की कई पीढ़ियों को नुकसान झेलना होगा।
श्री जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड से भी अपील की है कि वह यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में मदद कर रहे रूसी धनकुबेरों के विरुद्ध और अधिक कार्रवाई करे।
courtesy newsonair