यूक्रेन: कीव समेत कई भागों में रूसी हवाई हमले में करीबन 19 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उमान में 10 आवासीय इमारतों को इस हमले से क्षति पहुंची है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ये हमले दिखाते हैं कि रूस के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई होनी चाहिए। मीडिया सूत्रों के अनुसार विदित है कि, उमान ऐसा शहर है जो अब तक रूसी हमलों से बचा हुआ था। घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
Another night of 🇷🇺 terror. Missiles and UAVs. 10 residential buildings are damaged in Uman. The entire block of one of them is destroyed. As of now: 7 dead, there are wounded. 🇷🇺 evil can be stopped by weapons – our defenders are doing it. And it can be stopped by sanctions –… pic.twitter.com/KwWuRMj7iS
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) April 28, 2023