उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 16 लोग घायल हो गए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने मृतकों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान किया। आकाशीय बिजली गिरने से बांदा में 4, फतेहपुर में 2 और बलरामपुर, चंदौली, बुलन्दशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, और चित्रकूट में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।
मानसून के इस मौसम में जहां एक तरफ बारिश में गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई राज्यों के लिए बारिश आफत बन गई है। कहीं बाढ़ की घटना हो रहीं हैं तो कहीं बिजली गिरने से लोगों की मौत हो रही है। यह मामला उत्तर प्रदेश का है। यहां अलग-अलग जिलों में बिजली की गिरने के कारण करीब 14 लोगों की मौत हो गई, और 16 लोग झुलस गए। इस घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।