सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हो रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर उन्होंने लोकप्रियता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मीडिया की माने तो मंगलवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सीएम योगी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @myogiadityanath ने 25 मिलियन यानी 2.5 करोड़ फॉलोअर्स के आंकड़े को पार कर लिया है। यह वो आंकड़ा है, जहां यूपी ही नहीं देश के बड़े-बड़े नेता और सेलेब्रिटी अब तक नहीं पहुंच सके हैं।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने वर्ष 2015 में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @myogiadityanath की शुरुआत की थी। तब वह सांसद थे। योगी के वर्ष 2017 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस गति से उनकी लोकप्रियता बढ़ी, उसी रफ्तार से सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक भी बढ़ते जा रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #CMYogi #YogiAdityanath #Uttarpradesh #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें