उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, आजमगढ को समाजवादी पार्टी की सरकार ने आतंकवाद का गढ बना दिया था। उन्होंने ट्विट कर बताया कि, “पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की रीढ़ बनने वाला है। यह केवल आवागमन का माध्यम नहीं है, बल्कि यहां के विकास की धुरी बनने वाला है। सपा और बसपा उत्तर प्रदेश के विकास के ‘राहु’ और ‘केतु’ हैं। इनसे आप जितनी दूरी बनाएंगे, विकास आपके उतना ही नजदीक आएगा।”
News & Image Source : (Twitter) @myogiadityanath