उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मिड डे मील में घोटाले की बात सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां एक टीचर ने करीब 11 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया है। विजिलेंस टीम की जांच में सामने आया है कि यह घोटाला 2008 से 2014 के बीच किया गया है। इस जानकारी के सामने आते ही शिक्षा विभाग में भी काफी हंगामा मच गया है।
मीडिया की माने तो, प्राइमरी विद्यालय के एक शिक्षक ने सरकार की मिड-डे मील योजना में काफी बडा घोटाला किया है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सोसाइटी रजिस्टर्ड करवाकर मिड डे मील का टेंडर हासिल कर लिया और फिर कागजों में वितरण करवाकर करीबन 11.46 करोड़ का भुगतान करा लिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी सर्तकता अधिष्ठान अनुभाग-आगरा ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।