मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी के मथुरा में बरसाना थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वैसे ही उनके घर में हड़कंप मच गया। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मथुरा के एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने कहा, ‘बरसाना थाना क्षेत्र में बरसाना-गोवर्धन रोड पर एक कार और मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उनके परिजनों को सूचित किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’
मीडिया सूत्रों के अनुसार, ये हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है। बाइक पर जो तीन लोग सवार थे, उनमें 2 भाई और एक बहनोई था। मृतकों की पहचान अभिषेक सैनी, अंकुर सैनी और सनी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, कार ड्राइवर भाग निकला।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरसाना थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों के घर में हड़कंप मच गया। तीनों बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में राधारानी के दर्शन कर बाइक से भरतपुर लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए देर रात मथुरा स्थित मोर्चरी भेजा।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बरसाना-गोवर्धन मार्ग स्थित गांव सीह में मंगलवार शाम हुए सड़क हादसे में राजस्थान के डीग के चचेरे-तहेरे भाइयों और उनके भरतपुर निवासी बहनोई की मौत हो गई। तीनों बरसाना स्थित लाडली जी मंदिर में राधारानी के दर्शन कर बाइक से भरतपुर लौट रहे थे। रास्ते में कार ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। तीनों मृतक अपने-अपने घर के इकलौते चिराग थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए देर रात मथुरा स्थित मोर्चरी भेज जरूरी कार्रवाई में जुट गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें