मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 1993 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक कुमार द्वितीय व वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर जल्द पदोन्नति मिल जाएगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में इन्हें नियत वेतनमान-पे-मैट्रिक्स लेवल-17 में पदोन्नति देने के लिए सहमति बन गई है। मुख्य सचिव सभाकक्ष में आयोजित डीपीसी की बैठक में प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज के अलावा केंद्र सरकार में कृषि मंत्रालय के सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। वर्ष 1993 बैच में प्रदेश में दो ही अधिकारी हैं, इनकी पदोन्नति पर सहमति बन गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके अलावा वर्ष 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान (सीनियर टाइम स्केल) देने पर सहमति बन गई है। इनमें अंकिता जैन, डा. दिव्या मिश्रा, जागृति अवस्थी, प्रखर कुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, हिमांशु गुप्ता, सार्थक अग्रवाल, डा. पूजा गुप्ता, शाहिद अहमद, मृणाली अविनाश जोशी, कृति राज, हर्षिका सिंह, रल्लापल्ली जगत साई, ध्रुव खड़िया, कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण, शाश्वत त्रिपुरारी व देवयानी शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें