यूपी में मिला ब्लैक-व्हाइट फंगस का पहला मरीज

0
226
यूपी में मिला ब्लैक-व्हाइट फंगस का पहला मरीज

उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में ब्लैक एंड व्हाइट फंगस का मरीज मिला है। यह ऐसा पहला मामला है कि मरीज में ब्लैक और व्हाइट दोनों तरह के फंगस मिले हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद में ब्लैक और व्हाइट दोनों फंगस का एक केस सामने आया है। एक ही मरीज में ये दोनों फंगस पाए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह अपने आप में पहला केस है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, गाजियाबाद के हर्ष ईएनटी हॉस्पिटल से 55 साल के व्यक्ति का सैंपल 24 दिसंबर को नोएडा की पैथोलॉजी कंस्लटेंसी सर्विस लैब में भेजा गया था। 27 दिसंबर को जांच में ये सैंपल फंगस पॉजिटिव पाया गया है। हॉस्पिटल के डॉक्टर बीपीएस त्यागी ने बताया कि मरीज में ब्लैक और व्हाइट दोनों तरह का फंगस पाया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉक्टर आरके गुप्ता ने कहा की सरकारी हॉस्पिटल में ब्लैक-व्हाइट फंगस का कोई मरीज नहीं मिला है। मीडिया सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर प्राइवेट डॉक्टर से संपर्क करके मरीज की हिस्ट्री ली गई। इस मरीज का कोविड से कोई संबंध नहीं है। ये फंगस नॉन कोविड मरीज को भी हो सकता है, इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है। मरीज की हिस्ट्री से पता चला है कि इसको नाक से ब्लड आया था। जांच कराने पर उसमें फंगस की पुष्टि हुई है। 27 दिसंबर को जांच में मरीज का सैंपल फंगस पॉजिटिव पाया गया है।

Image Source : IndiaTV

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #Uttarpradesh #India

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here